Eksandeshlive Desk
रांची : डीएवी नंदराज स्कूल ने बुधवार को वार्षिकोत्सव ‘आरंभ’ मनाया। इस मौके पर विशाल प्लेग्राउंड में लगभग 3000 छात्रों अभिभावकों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि साउथ छोटानागपुर जोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अखिलेश कुमार झा, सम्मानित अतिथि सुमंत सिंह, डिप्टी इंस्पेक्टर जेनरल ऑफ़ पुलिस, सीआईएसएफ, रांची ने पीयूष पांडे, आईपीएस, एसपी, जैप 10 रांची, नीधि द्विवेदी, आईपीएस – एसपी सीआईडी, रांची, राज कुमार मेहता, सुप्रीटेंडेंट ऑफ़ पुलिस( सीटी), अजय कुमार सिंह, डीसी इन्कमटैक्स, सुनील कुमार, एडमिस्टे्टिव इन्क्वायरी आफिसर, शिवशंकर पांडे, सर्कल आफिसर, विनय कुमार, डीईओ, रांची, बादल राज, डिस्ट्रिक्ट सुपरिटेंडेंट ऑफ़ एजूकेशन, रांची, दीप्ति कुमारी, सब डिविजनल एजूकेशनल आफिसर, रांची, अखिलेश पांडे, अंडर सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजूकेशन एंड लिट्रेसी, संजीव बेसरा, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस, कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी, सदर थाना आर्य ज्ञान प्रचार समिति के प्रधान एस एल गुप्ता, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान प्रेमप्रकाश आर्य, आर्यसमाज रांची के प्रधान राजेन्द्र आर्य आदि की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित किया।
अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ रविप्रकाश तिवारी ने बताया कि हमारे विद्यालय का उद्देश्य बच्चों में आधुनिक शिक्षा, स्वरोजगार प्रशिक्षण के साथ ही साथ भारतीय सभ्यता-संस्कृति के वैज्ञानिक मूल्यों को डालना है। उन्हें देश, संस्कृति-सभ्यता के प्रति प्रेम करना सिखाना है। उन्हें परिवार में दादा- दादी, नाना- नानी, माता -पिता के प्रति संवेदनशील बनाना है। इसी के साथ हम नेक्स्ट जेनरेशन के लिए रोबोटिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसि, संगीत – नृत्य आदि की भी शिक्षा दे रहे हैं। हमारा उद्देश्य इन्हें विश्वगुरु भारत के लिए तैयार करना है जहां ये “नेक भारत-श्रेष्ठ भारत” के सपनों को साकार कर सकें।
विद्यालय के वे बच्चे जो सत्र 2023-24 में बोर्ड परीक्षा में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन किए थे उन्हें, अन्य वर्गों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किए थे उन्हें और जिनकी उपस्थिति 100 प्रतिशत रही उन्हें अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया। बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों ने देर रात तक दर्शकों को बैठने के लिए मजबूर कर दिया। अभिभावक उठ नहीं पा रहे थे कारण एक से बढ़कर एक कार्यक्रम सामने प्रस्तुत हो रहा था। बच्चों के कार्यक्रमों में स्प्रिट आफ द फारेस्ट, इनक्रेडिबल इंडिया, मेलोडी आफ विजडम, रिट्रो रीवाइंड, एक्शन स्पीक लाउडर दैन वर्ड्स, एसेंस आफ वेदाज, रीदम आफ द रुट्स आदि ने खूब तालियां बटोरीं। बच्चों के सभी प्रोग्राम नव भारत के सामर्थ्य और उत्कट इच्छा शक्ति को दर्शा रहे थे।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि रांची का यह स्कूल इतना शानदार प्रदर्शन कर रहा है इसे देख मुझे अपने स्कूल के दिन याद आ रहे हैं। आपने वैदिक सभ्यता के साथ जो आधुनिक शिक्षा के कॉन्सेप्ट को दिखाया है उसके लिए हम आपकी तारीफ और बच्चों की प्रशंसा करते हैं। निश्चित ही आप बढ़ते भारतीय कदम के साथ आगे बढ़ रहे हैं। विद्यालय कमेटी के प्रधान प्रेमप्रकाश आर्य ने कहा कि बच्चों का कार्यक्रम और अभिभावकों का सहयोग निश्चित ही सराहनीय है। आगे भी आप सब हमारे साथ होंगे ऐसी हम आशा रखते हैं। हमारी इच्छा है यह स्कूल दूसरे स्कूलों से अलग दिखें। हम संस्कृति सभ्यता के लिए काम करें, वह दिख रहा है। इस हेतु आप सभी प्रशंसा के योग्य हैं।
इस अवसर पर “वैदिक उपवन” का भी मुख्य और सम्मानित अतिथियों के द्वारा उद्धघाटन किया गया; जिसमें 25 फ़ीट ऊंची नवभारत के जागरण के पुरोधा महर्षि दयानंद सरस्वती की विशाल और भव्य मूर्ति है, उनके मंतव्य लिखे हैं, जीवन परिचय है और भी बहुत कुछ लगाया गया है। इतनी बड़ी और भव्य मूर्ति भारत और विदेशों में भी नहीं है। इसी के बगल में विशाल यज्ञशाला है जहां सभी बच्चे प्रतिदिन वर्ग आरंभ होने से पूर्व हवन करते हैं और भारतीय संस्कृति से परिचित होते हैं।