डीएवी नंदराज वरिष्ठ नागरिक गृह के लोगों ने होली उत्सव मनाया

360° Ek Sandesh Live Religious


sunil Verma
रांची
: रांची स्थित राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं शोध विश्वविद्यालय के गांधीवादी शांति क्लब ने इस होली के अवसर पर डीएवी नंदराज स्थित वरिष्ठ नागरिक गृह में खुशियाँ मनाईं । प्रोफेसर डॉ. सुबीर कुमार के मार्गदर्शन और डॉ. गुंजन के साथ विद्यार्थियों ने बुजुर्गों के साथ मिलकर उत्सव मनाया। यह कार्यक्रम तृतीय वर्ष के छात्र संयोजक रजत त्यागी के नेतृत्व में किया गया। डॉ. सुबीर कुमार की संगीत प्रतिभा ने उत्सव के माहौल को और भी बढ़ा दिया और वातावरण में खुशियों की धुनें गूंज उठीं। प्रथम वर्ष की छात्रा टियाश मण्डल ने धार्मिक नृत्य कर बुजुर्गों को मनमोहित किया । प्रथम वर्ष के शाश्वत चौधरी ने गिटार बजाया और अद्रिका ने गीत गा कर कार्यक्रम में गर्मजोशी बड़ाई। मिठाई बांटकर होली के इस अवसर को और भी खुशनुमा बना दिया गया और चारों ओर मुस्कान फैल गई। डीएवी नंदराज वरिष्ठ नागरिक गृह के निवासियों ने विद्यार्थियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Spread the love