डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

गुमला: राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है, जो 25 जनवरी, 1950 को भारत के चुनाव आयोग की स्थापना की याद में आयोजित होता है. इस वर्ष, चुनाव आयोग राष्ट्र के प्रति अपनी सेवाओं के 75 वर्षों की सफलता का उत्सव भी मना रहा है. इसी कड़ी में डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर मतदाताओं को उनके सात्विक कर्तव्य का बोध कराया गया. कैडेट ताशा झा, कैडेट लक्ष्मी कुमारी, कैडेट नूपुर कुमारी, कैडेट अल्फी बहार, कैडेट जाह्नवी, कैडेट स्वाति  ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि मतदान का अधिकार ही लोकतंत्र को मज़बूती देता है. प्रधानाचार्य डॉक्टर रमाकांत साहू ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में आपको अपने इच्छानुसार देश का शासक चुनने का अधिकार है.एक सभ्य व सुयोग्य शासक से देश संपन्न सुरक्षित व विकसित होता है.इसके लिए निर्भिक, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना आप अपने मताधिकार का प्रयोग करें जिससे एक स्वतंत्र, संपन्न व समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना को साकार किया जा सके. सहायक एनसीसी अधिकारी सेकेंड आफ़िसर अभिजीत झा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और सीनियर कक्षाओं के कुछ बच्चे मतदान आयु की अर्हता पूरी कर चुके हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का बोध कराना आवश्यक है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरूकता बढ़ाना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रेरित करना है. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देश के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं कमान अधिकारी 46 झारखंड बटालियन एनसीसी गुमला के पत्र के आलोक में प्रात: 11 बजे मतदाता प्रतिज्ञा का  प्रतिज्ञापन कराया गया. शिक्षिका  संजुक्ता खटुआ ने सभी को मतदाता शपथ दिलायी.