Eksandesh Desk
गुमला: पवित्र पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर मानवता के साथ प्रकृति की रक्षा के विश्वास के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के विद्यार्थियों ने वृक्षों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का प्रण लिया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ रमाकान्त साहु ने कहा कि आज बिगड़ते पर्यावरण संतुलन ने हमारे अस्तित्व को ही ख़तरे में ला दिया है. अतः पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरूक एवं सचेष्ट रहने की ज़रूरत है. हमारा मकसद लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. उनकी रक्षा का दायित्व भी हमें पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाना है.यदि आज हम इनकी रक्षा करने से चूक गए तो भावी पीढ़ी के लिए शुद्ध हवा-पानी नही बचेगा. विद्यार्थियों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के अभियान के तहत हमने पेड़ों को राखी बांधने का सिलसिला शुरू किया है.इस अभियान के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि पेड़-पौधे जीवधारी है. वे हमारे जीवन रक्षक है. वे हमारे मित्र हैं. वह हमें प्राणवायु देते हैं. पर्यावरण संतुलन के लिए उनकी रक्षा सबसे ज्यादा जरुरी हैं. इस अवसर पर शिक्षिका संजुक्ता खटुआ, प्रिया समेत इको क्लब की प्रीति, कशिश आदि उपस्थित थे.