डीएवी पब्लिक स्कूल सिल्ली में भवन निर्माण के दूसरे चरण का शुभारंभ

Education Ek Sandesh Live

Vishnu Laha

मुरी: डीएवी पब्लिक स्कूल, सिल्ली में भवन निर्माण कार्य के दूसरे चरण की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस भवन निर्माण के अंतर्गत नए कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, आधुनिक शौचालय सुविधाएं और बच्चों के लिए अतिरिक्त गतिविधियों हेतु विशेष कक्षों का निर्माण किया जाएगा। इन सुविधाओं के विकसित होने से छात्रों को बेहतर और आरामदायक शिक्षण वातावरण मिलेगा साथ ही, खेल-कूद, विज्ञान, कंप्यूटर शिक्षा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी पर्याप्त स्थान उपलब्ध होगा। इससे विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी और बच्चों को संपूर्ण विकास के अवसर प्राप्त होंगे।