Eksandesh Desk
गुवा: डीएवी सेल बीएसएल चिरिया के प्राचार्य शिव नारायण सिंह के निर्देश पर में विधानसभा चुनाव पर जागरूकता फैलाने के ध्येय से छात्र – छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रार्थना सभा में चलाया गया।
। घर घर के संदेशवाहक बच्चों को मतदान के को संदेश दिया गया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर नागरिक को मतदान करना आवश्यक है। बताया गया कि किसी का भी एक मत अनमोल है ।इसका प्रयोग मतदाता को बुद्धी विवेक से करनी चाहिए, किसी के डर या प्रलोभन में आकर मतदान नहीं करनी चाहिए । मौके पर शिक्षकों एवं बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया ।कार्यक्रम के समायोजन एवं आयोजन में स्कूल के वरीय शिक्षकों में करण सिंह आर्य एवं राकेश कुमार मिश्रा व अन्य का अग्रणी योगदान रहा ।