डीजे साउण्ड व ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों के बीच विदा हुई माता दुर्गा

360° Ek Sandesh Live Religious

Mustafa Ansari

रांची: बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र में बड़ी ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय जलाशयों में किया गया। बीआईटी मोड़ दुर्गा पूजा समिति,दुर्गा पूजा समिति नेवरी विकास,मेसरा,चुट्टू व शिव शक्ति नगर नीम टांड़ के अलावे अन्य स्थानों पर स्थापित दुर्गा लक्ष्मी सरस्वती गणेश कार्तिक की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस शुक्रवार को एकादशी के दिन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मालूम हो कि नवरात्रि के नौ दिनों तक भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना पूरे भक्ति भाव से की,और फिर एकादशी के अवसर पर पूरे उत्साह के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। डीजे साउण्ड,ढोल नगाड़ों और भक्ति गीतों के बीच पूरा माहौल भक्तिमय बन गया। वीसर्जन जुलूस में विशेष रूप से महिलाएं अबीर-गुलाल खेलते हुए जुलूस में शामिल हुईं। जहां बच्चे,युवा और बुजुर्ग सभी माता रानी की विदाई में पूरे जोश और उत्साह-उमंग के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर नाचते झूमते हुए जलाशयों तक गए।

विसर्जन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो,इसके लिए प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल हर विसर्जन स्थल और जुलूस मार्ग पर तैनात रहे,जिससे शांति और सौहार्द का वातावरण बना रहा। मौके पर कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा,जिला परिषद सदस्य संजय कुमार महतो,स्थानीय लोगों और पूजा समितियों ने भी प्रशासन का सहयोग करते हुए विसर्जन प्रक्रिया को सफल और व्यवस्थित बनाने में अहम भूमिका निभाई। अंत में भक्तों ने माता रानी से अगले वर्ष पुनः आगमन की कामना के साथ जयकारे लगाते हुए प्रतिमाओं को विदाई दी।

Spread the love