कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया था. खड़गे द्वारा दिए गए बयान पर झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने खड़गे को फटकार लगाई है.
दीपक प्रकाश ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है. इसलिए एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मर्यादा भी भूल जा रहे हैं. यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए (DNA) में केवल परिवार की वंदना है. सत्ता के बाहर कांग्रेस मानसिक दिवालियापन की शिकार हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि केवल कर्नाटक ही नहीं बल्कि आने वाले सभी चुनावों में कांग्रेस को अपनी पराजय साफ-साफ दिखाई पड़ रही है. और जब जब कांग्रेस को अपनी हार दिखाई पड़ती है उसके नेता अमर्यादित टिप्पणी, आचरण करने लगते हैं. अच्छा होता कि कांग्रेस पार्टी अपनी हार को सहजता से स्वीकार कर लेती.
दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को चाहिए कि मानसिक असंतुलन के शिकार अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का इलाज कांके में कराएं ताकि वे अपने सामाजिक राजनीतिक दायित्वों का निर्वहन ठीक से कर सकें.
दीपक प्रकाश ने कहा कि मोदी पर जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ज्यादा खिलेगा. प्रधानमंत्री जनता के दिलों में समाए हैं. देश की जनता उन्हें बार-बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.