Eksandeshlive Desk
रांची : भारतीय सेना की ओर से दीपाटोली सैन्य स्टेशन में पूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें वीर नारियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को अनेक सुविधाएं प्रदान की गईं। रैली के तहत निःशुल्क चिकित्सा जांच, भूमि संबंधी मामलों में सहायता, बैंकिंग एवं पेंशन संबंधी मामलों में सहायता, सीएसडी, आधार कार्ड तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की गईं।
रैली को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग कॉकरेल डिवीजन ने राष्ट्र के प्रति पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की अमूल्य सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया। देश के लिए उनके बलिदानों की सराहना करते हुए उन्होंने उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण समर्थन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। रैली में वीर नारियों, वरिष्ठ पूर्व सैनिकों एवं विकलांग सैनिकों को सम्मानित किया गया तथा उनके शिकायतों का नियमित संपर्क एवं त्वरित समाधान करने का संकल्प दोहराया गया।