SUNIL KUMAR
साहिबगंज: समाहरणालय सभागार सोमवार को दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण एवं जनसुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में मुख्य रूप से डीसी हेमंत सती, डीएफओ प्रबल गर्ग हुए।बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी पर्वों को शांति, सौहार्द और सुरक्षा के साथ संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौजूद सभी थाना प्रभारियों एवं अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में लाइसेंस प्राप्त पूजा समितियों की जानकारी अद्यतन रखें और उनसे निरंतर संपर्क बनाए रखें। प्रत्येक पूजा पंडाल में लाइटिंग, अग्निशमन, विद्युत सुरक्षा, वॉलिंटियर व्यवस्था तथा यातायात नियंत्रण की समुचित तैयारी सुनिश्चित करना।
साथ ही संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखना।इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी तथा सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन भी किया जा रहा है। जिला एवं पुलिस प्रशासन पूर्ण समन्वय के साथ सतर्क रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। निर्णय लिया गया है कि काली पूजा के दौरान साहिबगंज नगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निकलने वाले मां काली के जुलूस को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश दिया गया साथ ही पूजा समितियों से रस्सा, लाइटिंग, एवं वालंटियर्स की उचित व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जुलूस मार्ग की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, और ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था सुदृढ़ करने का भी निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दीपावली के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में त्वरित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था करना, बर्न वार्ड में चिकित्सकों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार तैनाती, तथा सभी चिकित्सकों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश। अग्निशमन वाहन एवं कर्मियों को भी अलर्ट मोड पर रहने का आदेश है ताकि किसी आकस्मिक घटना पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके। जिला प्रशासन चाहता है कि पूजा समितिया एवं जिलेवासी प्रशासन के साथ सहयोग करें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पर्वों को सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में मनाए। जिलेवासियों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है, प्रतिबद्धता के साथ निभाने को लेकर सहमति बनी। साथ ही बैठक में पूजा समिति प्रतिनिधियों एवं जिलेवासियों को दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व की अग्रिम शुभकामनाए दी गई तथा जिला प्रशासन ने सभी से अपील की कि वे स्वच्छता, शांति एवं सद्भाव बनाए रखते हुए पर्वों का आनंद लें।