Kamesh Thakur
रांची: जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में 28 जून की हुये लूट की घटना का रांची पुलिस ने खुलासा किया। इस घटना में शामिल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में विकास कुमार, शशि भूषण, विवेक कुमार, पंकज कुमार, अभिरंजन कुमार, मुकेश कुमार, सूरज कुमार और रितेश वर्मा शामिल हैं। ये सभी अपराधी पलामू जिले के रहने वाले है।
एसएसपी चन्दन सिन्हा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जगरन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित बिरसा चौक के पास डीपी ज्वेलर्स में अज्ञात अपराधियों ने 28 जून को हथियार के बल पर लाखों रूपये के जेवरातों की लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये थें। वही डीपी ज्वेलर्स के मालिक को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया था। इस घटना को गंभीरता को देखते हुए सीटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में एसआईटी टीम की गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी को खंगाला तो सीसीटीवी में अपराधी एक दूसरे का नाम ले रहे थे। इसी से पुलिस को सुराग मिली। सुराग मिलने के बाद पुलिस ने रविवार को पुंदाग स्थित एक अपार्टमेंट में छापामारी की। छापामारी के दौरान पुलिस को अपार्टमेंट के फ्लैट में एक कमरे में एक बैग में ज्वेरात से अन्य सामान के साथ छिपा कर रखा गया था, ताकि किसी को शक ना हो। इसके अलावा पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किया है। गिरफ्तार सभी अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।