दीपशिखा दिव्यांग स्कूल के बच्चों के साथ रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandesh Desk

Ranchi: माहेश्वरी महिला समिति रांची ने हरि सत्संग समिति एवं फट्स के साथ नामकुम स्थित दीपशिखा दिव्यांग स्कूल के बच्चों के साथ रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया | जहां पर सदस्यों ने सभी को कुमकुम का तिलक लगा के राखी बांधी एवं मुंह मीठा किया साथ ही उनके साथ अल्पाहार भी किया एवं कुछ नास्ता के पैकेट भी दिये | आज के इस कार्यक्रम में झारखंड बिहार माहेश्वरी महिला संगठन सचिव संगीता चितलांगिया , रेणु फलोर, शशि डागा, किरण बियानी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रही |