डीसी ने डीईजीएस व ई गवर्नेंस के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की

360° Ek Sandesh Live States
Eksandeshlive desk

मेदिनीनगर (पलामू): उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीईजीएस/ई-ऑफिस यूआईडीएआई/एनआईसी/आधार संबंधी बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन का एक-एक कर जानकारी ली। इस दौरान डीसी ने सभी पंचायतों में नेट कनेक्टिविटी की जानकारी ली।इस दौरान सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणबीर सिंह को जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर जिन पंचायतों का नेट का किराया बकाया है उसका भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।

नूतन केंद्र में संचालित आधार सेवा केंद्र में रखें साफ-सफाई: उपायुक्त

बैठक में डीसी ने मेदिनीनगर के नूतन केंद्र में संचालित आधार सेवा केंद्र के परिसर को साफ-सफाई रखने पर बल दिया। इसी तरह एनरोलमेंट व आधार अपडेशन के कार्य पर भी जानकरी ली गयी। इसी तरह ई ग्रंथालय,आईआरएडी समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गयी। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन डॉ अनिल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम, जिला शिक्षा अधीक्षक, एडीईओ प्रगति, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पंकज पांडेय, यूआईडी के डीपीओ समेत अन्य उपस्थित रहे।

Spread the love