डेफोडील्स पब्लिक स्कूल का पहला स्थापना दिवस हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया

360° Education Ek Sandesh Live

Reporter Mustafa

मेसरा : डेफोडील्स पब्लिक स्कूल मेसरा रांची का पहला स्थापना दिवस शनिवार को बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा निर्मला भगत एवं सम्मानित अतिथि स्कूल के संस्थापक सह पूर्व प्रमुख प्रेमचंद महतो,चेयरमैन सह जिप सदस्य संजय कुमार महतो व कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा,मनन विद्या के चेयरमैन मनरखन महतो एवं प्राचार्या डॉ० प्रभा रानी ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्जावलित कर किया। मुख्य अतिथी निर्मला भगत और विशिष्ट अतिथि सोमनाथ मुंडा ने नैतिक शिक्षा के महत्वों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप स्कूल के बच्चों के साथ भी अपने खुद के बच्चे जैसा बर्ताव करें। साथ ही शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को सही संस्कार देने की बात कही। बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाने व प्राकृतिक वातावरण से जुड़ने एवं शिक्षा, खेल या अन्य अच्छे कार्यों में निरंतर आगे बढ़ने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। चेयरमैन संजय कुमार महतो ने तमाम अतिथी गणों, पत्रकारों व अभिभाकों को स्कूल के स्थापना दिवस सामारोह में अपना बहुमूल्य समय देने और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया। बताया कि स्कूल का नींव बिते वर्ष 30 मार्च 2023 को रखी गया था। जहां आज एक वर्ष के अंदर लगभग 400 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। प्राचार्या डॉ० प्रभा रानी ने स्कूल के शिक्षको की कार्यशैली का सराहना करते हुए स्कूल के एक वर्ष की प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वहीं विडियो के माध्यम से विद्यालय के एक वर्ष की यात्रा को भी दिखाया गया। इनके अलावे मनन विद्या के चेयरमैन मनरखन महतो व मोतीलाल महतो ने भी अपनी बातों को रखा। यह कार्यक्रम वसुधैव कुटुंबकम थीम पर आयोजित किया गया था। जहां प्रेप नर्सरी,एलकेजी व अपर कक्षा के बच्चों ने स्वागत गीत एवं अनेको रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसमें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति,स्किल इंडिया मिशन,अनेकता में एकता,भारत की विशेषता और भारत के साथ दुनिया के विविध रंगों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिक्षकों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों को शाॅल ओढ़ाकर व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अमृता व नीतू कपूर ने किया। इस अवसर पर पंसस मदन महतो,प्रेमचंद उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य उपेंद्र प्रसाद उमेश यादव,नागेश्वर महतो, अजय महतो, किरण महतो,संदिप कुमार,मुन्ना सिंह समेत कई इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के बंधु,शिक्षक-शिक्षिकाएं,सभी विद्यार्थी आदि अन्य लोग उपस्थित थे।