डेलीमार्केट थाना प्रभारी ने महानगर सेंट्रल मोहर्रम कमिटी के साथ बैठक की

Crime Ek Sandesh Live States
  1. Kamesh Thakur

रांचीः डेलीमार्केट थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने महानगर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी का एक डेलिगेशन टीम से मुलाकात कर मोहर्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक किये तथा मोहर्रम से सम्बंधित जानकारी लिया तथा कई निर्देश भी दिये। इस बैठक में महानगर सेन्ट्रल मुहर्रम कमेटी व लीलू अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मो० सज्जाद ने थाना प्रभारी को सभी प्रमुखों से निकलने वाली अखाड़ा पर चर्चा कर आवश्यक जानकारियां शेयर किया । बैठक के पश्चात थाना प्रभारी व मोहर्रम कमिटी ने साथ मिलकर थाना से लेकर लेक रोड़ स्थित इमामबाड़ा तक पैदल मार्च कर मोहर्रम के अखाड़ा के मुख्य बिंदु पर पहुंच कर निरीक्षण किया। डेलीमार्केट थाना प्रभारी मधुसूदन ने कहा कि जितना शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए पर्व का आनंद उतना ही बढ़ जाता है। इसलिये डेलीमार्केट के सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी भाईचारे पर्व को मना कर एक मिसाल कायम करें। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम के अवसर पर किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर, सूचना, फोटो, वीडियो एवं धर्म पर आधारित आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल न किया जाए अन्यथा कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर लीलू अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मो. सज्जाद, महानगर सेन्ट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सलाउद्दीन उर्फ संजु, उपाध्यक्ष, रजी अहमद, सचिव एनामूल, प्रवक्ता फिरोज एवं समाजसेवी जितेन्द्र गुप्ता, पू० अ०नि० सरोज मेहता एवं अन्य लोग मौजूद थे।

Spread the love