IPL 2023: जीत का लय बरकरार रखने उतरेगी गुजरात, दिल्ली को अपनी पहली जीत की उम्मीद

Sports

आईपीएल 2023 के शुरुआती मुकाबलों में ही फैंस को काफी कुछ देखने को मिला. रोमांचक मुकाबलों से लेकर “Impact Players” का जलवा. इसी कड़ी में आज यानी 04 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेटियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम 7.30 बजे दिल्ली और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

गुजरात जीत का लय रखना चाहेगी बरकरार

बता दें कि डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है. गुजरात ने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. वहीं, गुजरात इस जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, दिल्ली पहली हार के बाद आज वापसी के मुड में मैदान पर उतरेगी.

मिशेल मार्श से दिल्ली को काफी उम्मीदें

दिल्ली टीम के मैनेजमेंट और कप्तान डेविड वार्नर को इस मुकाबले में मिशेल मार्श से काफी उम्मीद होगी. बता दें कि मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं. मिशेल आईपीएल के पहले मुकाबले में जीरो रन पर आउट हो गए थे. वहीं, उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था. ऐसे में आज के मुकाबले में टीम को उनसे काफी उम्मीद होगी.

जबरदस्त फॉर्म में हैं शुभमन गिल

गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल दिल्ली के लिए खतरा बन सकते हैं. दरअसल, गिल शानदार फार्म में हैं. बता दें कि आईपीएल के पहले मुकाबले में गिल ने 36 गेंदों में 63 रन बनाए थे. इस दौरान गिल ने 6 चौके और 3 छक्के जड़े थे. इससे पहले भी गिल अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शानदार फार्म में थे.

दोनों टीमें इस प्रकार  

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), सरफराज खान (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, एनरिच नार्जे, मनीष पांडे, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, प्रवीण दुबे, ललित यादव, अभिषेक पोरेल, फिलिप सॉल्ट, इशांत शर्मा, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (wk), हार्दिक पांड्या (c), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, जयंत यादव, मोहित शर्मा, श्रीकर भरत, अभिनव मनोहर , प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, डेविड मिलर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल