नाबालिग पहलवान से यौन शोषण मामले में दिल्ली पुलिस का क्लीन चिट, 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

Ek Sandesh Live Sports

दिल्ली पुलिस ने नाबालिग महिला पहलवान से यौन शोषण मामले में WFI के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 7 महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की चार्जशीट आज(15 जून) दो अलग-अलग कोर्ट में पेश की है. एक चार्जशीट 6 बालिग पहलवानों की है, जिसे रॉउज एवन्यू कोर्ट में दाखिल किया गया है. वहीं, एक अन्य चार्जशीट नाबालिग महिला पहलवान से संबंधित है जो पटियाला कोर्ट में दाखिल की गई है. नाबालिग महिला पहलवान मामले में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण को क्लीन चिट दे दी है.

POCSO के नहीं मिले सबूत

दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में नाबालिग महिला पहलवान मामले में बृजभूषण को क्लीन चिट दे दिया है. 550 पन्नों की चार्जशीट में पुलिस ने बताया है कि बृजभूषण के खिलाफ POCSO के कोई सबूत नहीं मिले हैं. दिल्ली पुसिल ने कोर्ट से सांसद पर लगे POCSO एक्ट हटाने को कहा है. बता दें कि पुलिस ने ये रिपोर्ट नाबालिग पीड़िता के पिता और खुद नाबालिग महिला पहलवान के बयान के आधार पर कही है.

दरअसल, नाबालिग महिला पहलवान ने पहले बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था लेकिन फिर नाबालिग ने अपना बयान बदल दिया था. नए बयान में उसने बृजभूषण पर भेदभाव का आरोप लगाया था.

पहलवानों ने 15 जून तक आंदोलन किया था रद्द

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में पहलवान दिल्ली में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे. पहलवानों की एक ही मांग थी बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी हर हाल में हो. हालांकि, कुछ दिनों पहले ही पहलवानों की मुलाकात खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से हुई थी. जिसके बाद पहलवानों ने 15 जून तक अपना आंदोलन रद्द कर दिया था.