Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: कटकमसांडी प्रखड के अंतर्गत कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभागार मे वेक्टर जनित रोग को लेकर सभी छात्राएं, शिक्षक एवं शिक्षकाएं जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इसमें मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू,चिकनगुनिया एवं जे०ई० बीमारी के लक्षण, बचाव एवं पूर्ण उपचार को लेकर विस्तार से क्रमवार जानकारी दिया गया। इसके साथ साथ 10/08/2025 से 25/08/2025 तक चलने वाला MDA-IDA कार्यक्रम को भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्डन खुशबू कुमारी के द्वारा किया गया।उक्त बातों को सीएचसी के भी0बी0डी0 इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार, एवं पिरामल फाउंडेशन के पी0ओ0 अब्दुल मन्नान के द्वारा रखा गया।सभी सीएचसी, पीएचसी, आम, एचएससी मे व गांव के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों मे भी इस तरह का कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य डेंगू से सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जन समुदाय को जागरुक करना एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनका वैवहार परिवर्तन करना है। बताया गया कि मानसून के दौरान एवं पश्चात् डेंगू के प्रसरण की संभावना बढ़ जाती है। डेंगू वायरल बीमारी है जो संक्रमित मादा एडीस मच्छर के काटने से फैलता है। सप्ताह मे एक दिन ड्राई डे बनाने को कहा गया ताकि सभी तरह के जल पात्र मे पल रहे मच्छरों के प्रजनन अस्थल को नष्ट किया जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के सभी शिक्षकों ने सहयोग किया।