डेंटल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ श्री कृष्णा बैंकॉक में  स्नातकोत्तर छात्र सम्मेलन में हुए शामिल

360° Ek Sandesh Live Health

Eksandesh Desk

हजारीबाग:  कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य सह ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ श्री कृष्णा ने बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित इंडियन एकेडमी ऑफ द ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी के पहले अंतर्राष्ट्रीय और 23वें राष्ट्रीय स्नातकोत्तर छात्र सम्मेलन में बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में प्राचार्य डाॅ श्री कृष्णा ने संबोधित कर प्राचीन परंपराओं में दोनों देशों, भारत और थाईलैंड की समान जड़ें की ओर इशारा किया, जो उपचार, सहानुभूति और ज्ञान को महत्व देती हैं। उन्होंने कहा कि जब स्वास्थ्य और ज्ञान की सेवा में एक साथ आते हैं, तो सीमाएं मिट जाती हैं और समुदाय मजबूत होते हैं।

मौके पर मुख्य अतिथि बैंकॉक थाईलैंड के चुलालोंगकोर्न विश्वविद्यालय के दंत चिकित्सा संकाय डीन प्रो डॉ पोरचाई जानसिस्यानोंत सहित कई प्रमुख लोगों की विशेष उपस्थिति रही। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने प्राचार्य सह ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ श्री कृष्णा को बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि इंडियन एकेडमी ऑफ द ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी के पहले अंतर्राष्ट्रीय और 23वें राष्ट्रीय स्नातकोत्तर छात्र सम्मेलन में बतौर अतिथि शामिल होना हमारे काॅलेज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर कार्यक्रम का शुभारंभ कर पूरे काॅलेज परिवार को गौरान्वित किया है। उन्होंने बधाई शुभकामनाओं सहित उनकी उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

Spread the love