डेंटल काॅलेज में बीडीएस तथा एमडीएस छात्रों के लिए एंटी रैगिंग ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ आयोजित

Education Health States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हाॅस्पिटल में दिन सोमवार को बीडीएस तथा एमडीएस छात्रों के लिए एंटी-रैगिंग ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य रूप से एंटी-रैगिंग सेल एवं डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य डॉ. एस.के. कथरिया शामिल होकर एंटी-रैगिंग संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इससे पहले डेंटल काॅलेज के प्राचार्य डॉ. के. श्रीकृष्ण ने आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया। वहीं प्राचार्य डॉ. के. श्रीकृष्ण ने रैगिंग से जुड़ी अनियमितताओं के बारे में बताने का अनुरोध किया। मौके पर एंटी-रैगिंग सेल एवं डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य डॉ. एस.के. कथरिया ने शुभारंभ कर एंटी-रैगिंग पर एक जागरूकता व्याख्यान दिया। डॉ. एस. के. कथरिया ने छात्रों के साथ रैगिंग के कानूनी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। छात्रों को परिसर के अंदर रैगिंग के विभिन्न पहलुओं और परिणामों के बारे में व्यापक जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि कॉलेज समुदाय के भीतर सम्मान और समावेशिता की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मौके पर सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने छात्रों को किसी भी प्रकार की रैगिंग में भाग न लेने की सलाह दी। कॉलेज परिसर में एक सुरक्षित और रैगिंग मुक्त वातावरण बनाने के लिए प्रेरित किया। एंटी-रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से आयोजित करने के लिए काॅलेज परिवार की प्रयासों की भी सराहना की। प्राचार्य डॉ. के श्रीकृष्णा ने रैगिंग की रोकथाम और निषेध पर जोर दिया। साथ ही आवश्यक जानकारियां भी साझा किया। प्राचार्य डाॅ के. श्रीकृष्ण एवं उप प्राचार्य  डॉ. अंकुर भार्गव ने संयुक्त रूप से स्पीकर डॉ. एस.के. कथरिया को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह् के साथ सम्मानित किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. सौम्या वर्मा द्वारा किया गया। मौके पर कार्यक्रम में विभागाध्यक्षों (एचओडी), एंटी-रैगिंग कमेटी और हॉस्टल वार्डन सहित छात्रों व संकाय सदस्यों ने भाग लिया।