देश के 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk
नई दिल्ली : मौसम विभाग ने देश के 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिन राज्यों में बारिश की आशंका है उनमें गुजरात, उत्तराखंड शामिल हैं। गुजरात में पिछले 4 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है। यहां पर बारिश से जुड़े हादसों में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 18 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल को फोन करके हालात का जायजा लिया है।
बताया जा रहा है कि राज्य में 7 नेशनल हाइवे, 66 स्टेट हाइवे, 92 अन्य सड़कें व 774 पंचायत सड़कें मिलाकर कुल 939 सड़कें बंद हैं। 238 तहसीलें भारी बारिश के चलते आई बाढ़ की चपेट में हैं। दिल्ली में भी देर रात से भारी बारिश हो रही है। इससे दिल्ली, व नोएडा के कई इलाकों में पानी भर गया है। सबसे बुरी हालत अंडर पास की है। पानी भरने से सड़कों पर जाम लगा है। वहीं मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर थम गया है। राज्य के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन व जबलपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में धूप खिली रही. 30 व 31 अगस्त से एक बार फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है. जिससे जबलपुर, रीवा, शहडोल व सागर संभाग के 28 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।
नेपाल व पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के कारण बिहार में नदियां उफान पर हैं। भागलपुर, मुंगेर व वैशाली में गंगा का जलस्तर बढ़ा है। इन जिलों के निचले इलाके में पानी घुस गया है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण पटना में 31 अगस्त तक 76 सरकारी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है।