देश के खिलाफ काम कर रहा चुनाव आयोग : राहुल गांधी

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संस्था देश के खिलाफ काम कर रही है। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि हमारे पास सबूत है कि चुनाव के दौरान वोट चोरी हो रही है और चुनाव आयोग इसमें सीधे तौर पर मिला हुआ है। हम इसके बारे में जल्द ही जानकारी जारी करेंगे, जिससे देश के लोगों को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव दर चुनाव उनका शक गहराता गया है। इसको लेकर कांग्रेस ने जांच करवाई है। इस जांच में 6 महीने लगे हैं और हमें कुछ बहुत बड़ा मिला है, जिससे चुनाव आयोग की साख पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के बयान को बताया बेबुनियाद : राहुल गांधी ने कहा, “इलेक्शन कमीशन में जो भी यह काम कर रहे हैं, राइट फ्रॉम द टॉप टू द बॉटम, आप एक बात याद रखिए- आपको हम छोड़ेंगे नहीं। कुछ भी हो जाए हम छोड़ेंगे नहीं आपको, क्योंकि आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हो, ये राजद्रोह है और इससे कम नहीं है। आप याद रखिए आप कहीं भी हों, रिटायर्ड हों, कुछ भी हों, हम आपको ढूंढकर निकालेंगे।” वहीं चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कथित तौर पर धमकी भरे बयान कहा है कि ऐसे बेबुनियाद आरोप रोज-रोज लगाए जा रहे हैं और आयोग इनको नजर अंदाज करता है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया और कहा कि यह संस्था देश के खिलाफ काम कर रही है । उन्होंने यह भी कहा, “हम आपको (आयोग) छोड़ेंगे नहीं।” राहुल के इस बयान पर चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा, “चुनाव आयोग रोज़ रोज़ लगाये जा रहे ऐसे बेबुनियाद आरोपों को नज़रअंदाज़ करता है और रोज़ रोज़ दी जा रही धमकियों के बावजूद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीक़े से कार्य कर रहे सभी चुनावकर्मियों को ऐसे ग़ैरज़िम्मेदाराना बयानों पर ध्यान न देने के लिये कहता है।”