Eksandeshlive Desk
नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पूरा देश, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ उठ खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी है। आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत का सैन्य अभियान अभी सिर्फ़ स्थगति हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापा जाएगा कि वो क्या रवैया अपनाता है। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को पोषित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इन्फ्रस्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। उन्होंने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकता। पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। उन्होंने कहा कि हमारी घोषित नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी। पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी। पाकिस्तान से बात होगी तो पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (पीओके) पर ही होगी।