कारगिल में प्रथम बिहार रेजिमेंट के शहीद पातर पाहन पत्नी को किया गया सम्मानित
MUKESH
नामकुम: कारगिल दिवस के अवसर पर नामकुम कोचाटोली स्थित कारगिल युद्व में शामिल हुई प्रथम बिहार रेजीमेंट में समारोह का आयोजन किया गया। समरोह के दौरान प्रथम बिहार में तैनात पातर पहान की पत्नी पार्वती देवी सहित छह वीर नारियों को फेमली वेलफेयर आर्गनाइजेशन की अध्यक्ष श्रेया पावर के द्वारा सम्मानित किया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि सहित सभी वीर नारियों द्वारा एनजीओ ग्रीन संस्थान कि ओर से रेजिमेंट परिसर में 250 वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर मुख्य श्रेया पावर ने कहा कि कारगिल युद्व में प्रथम बिहार रेजिमेंट हिस्सा लेकर बहादुरी के परिचय दिया था। यह बड़े सौभाग्य की बात ही आज हम सभी कारगिल युद्व का 25वां समरोह मना रहें है। उन्होंने कहा कि कारगिल दिवस मनाने का ही उद्ेश्य हमारी युवापीढ़ी भारतीय सेना विश्वास बढ़ने साथ-साथ देश सेवा करने का इच्छा शक्ति व उद्देश्य होना चाहिए। देश सेवा की भावनाओं के साथ युवाओं को भारतीय सेवा से जुड़ना चाहिए। इस मौके पर ले. कर्नल ललीत विजय, निशा देवी, रिना देवी, पुनम देवी, मनीष कुमार पाण्डेय, गौरव कुमार, हरेन्द्र कुमार, प्रिति माया, रेजिमेंट में कारगिल युद्व शामिल थे। कारगिल युद्व में शामिल पदाधिकारी सूबेदार वियज कुमार सिंह, सूबेदार राजेश कुमार व नायब सूबेदार जिदेन्द्र कुमार मौजूद थे।