Eksandesh Desk
लोहरदगा/किस्को : पुलिस अधीक्षक कार्यालय लोहरदगा में गुरूवार को एसपी हारिश बिना जमां ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये बताया कि किस्को प्रखंड के सेमरडीह निवासी उदित उरांव पे0 मंगलदास उरांव के पास से देशी कट्टा बरामद किया गया। यह छापामारी किस्को पुलिस और विशेष छापामारी दल का गठन कर रात्रि में चलाकर अपराधी को दबोचा गया। उदित उरांव के घर से निशानदेही पर उनके सोने वाले कमरे में टेबल से देशी कट्टा बरामदे हुआ। छापामारी टीम में मुख्य रूप से चन्द्रशेखर आजाद किस्को अंचल, हर्षवर्द्धन कुमार सिंह, थाना प्रभारी किस्को थाना, फेकु उरांव, विकास कुमार सिंह, शिवनाथ किस्को थाना रिजर्व गार्ड, मोहसिन अंसारी किस्को थाना के लोग मौजूद थे।