देवराहा बाबा आश्रम में आयोजित बैठक में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाने का निर्णय

Religious

Eksandeshlive Desk

सिमडेगा : शुक्रवार को श्री देवराहा बाबा आश्रम में प्रांतीय अधिकारी माननीय श्री कुणाल जी, प्रान्त शारीरिक शिक्षा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं श्री मिथिलेश्वर जी,प्रान्त सामाजिक समरसता प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद् के गरिमामयी उपस्थिति और मार्गदर्शन मे जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री श्रवण बड़ाइक की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बृहत बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे सभी आनुषांगिक ईकाई के प्रमुख एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे. बैठक में आगामी 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले भव्य श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त अपने क्षेत्र में, समस्त जिला में भी प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को भव्य तरीके से मनाने हेतु योजना बनाई गई. उससे पूर्व समस्त सनातन समाज के प्रत्येक घरों तक अयोध्या जी से पूजीत अक्षत के साथ आमंत्रण लेकर जाने की योजना बनाई गई, जिसके लिए जिला से लेकर प्रखंड तक संयोजक मण्डल बनाया गया एवं पंचायत से लेकर ग्राम स्तर तक समन्वय स्थापित करने हेतु प्रखंडो में बैठक के लिए तिथि निर्धारित की गई. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व विश्व हिन्दू परिषद् के नेतृत्व में आगामी 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक समस्त कार्यकर्त्ता टोली बनाकर घर घर पहुंचेंगे और पूजीत अक्षत के साथ श्रीराम मंदिर का तस्वीर और पत्रक देकर 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर दिशानिर्देशित करेंगे.बैठक में अतिथियों ने कहा भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन अपने नजदीकी धर्मस्थलों, मंदिरों, मठों और सरना में सामूहिक रूप से उपस्थित होकर पूजा पाठ, भजन कीर्तन, महाआरती सह प्रसाद वितरण का भव्य कार्यक्रम रखें एवं अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण की व्यवस्था करें और संध्या अपने घरों में दीप जलाकर दीपावली मनाएं क्योंकि उस दिन भगवान श्रीराम सैकड़ों सालों के लाखों बलिदान के फलस्वरूप इस वनवास रूपी समय के पश्चात् अपने घर में विराजेंगे.सिमडेगा जिले में भगवान के आगमन के प्रतिक श्री रामरेखा धाम में दिनांक 10.12.2023 दोपहर 2:00 बजे पूजीत अक्षत कलश के साथ पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी, उसके बाद जिले के विभिन्न तीर्थस्थलों का भ्रमण कराया जायेगा.जिसमे दिनांक 12.12.2023 को वनदुर्गा में,11.12.2023 को छुरिया धाम ठेठईटांगर में तथा केतूंगाधाम में 11:30 बजे. समस्त सिमडेगा जिले में समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विश्व हिन्दू परिषद् के जिलाध्यक्ष श्री कौशलराज सिंहदेव जी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री हनुमान बोंदिया को जिला संयोजक, सह संयोजक बनाया गया और शांति पाठ के साथ बैठक का समापन किया गया.

Spread the love