Ashok Verma
मोतिहारी : नगर के देवराहा बाबा आश्रम में पूर्व सचिव स्व. केदार प्रसाद गुप्ता की पूर्ण स्मृति बड़े ही श्रद्धा एवं भक्ति पूर्वक भजन कीर्तन के साथ मनाई गई। पुण्यतिथि पर भक्तों ने आत्मीय रूप से उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देकर उनको याद किया। मौके पर गुरुकुल आश्रम में सत्संग और रामधुन का आयोजन किया गया।
इस मौके पर आश्रम अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने कहा कि केदार बाबू बाबा के सच्चे भक्त थे। बड़ी संख्या में नगर वासियों को उन्होंने देवराहा बाबा से मिलाकर आशीर्वाद दिलवाया था। प्रति वर्ष लार रोड आश्रम के लिए बस ले जाते थे। उन्हें देवराहा बाबा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त था। उन्होंने केदार बाबू के साथ बिताए गए पलों का संस्मरण उपस्थित भक्तों को बताया। वहीं आश्रम सचिव डॉ. जय गोविंद प्रसाद ने उनके द्वारा आश्रम के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का संकल्प कराया। गुरुकुल आश्रम की बाउंड्री और देव सरोवर का विकास को पूर्ण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर सह सचिव राम भजन, कार्यक्रम संयोजक अजय कुमार, अशोक कुमार, दिलीप केसरी, राजीव कुमार, पप्पू कुमार, अरुण कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, पुजारी सुधीर कुमार, पेंटर गोविंद जी, बैद्यनाथ प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।