धारदार हथियार से गला काट कर अविवाहित महिला की हत्या

360° Ek Sandesh Live

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के श्याम पथ में एक अविवाहित महिला की हत्या बुधवार को धारदार हथियार से गला काट कर दी गई।जानकारी के अनुसार श्याम पथ निवासी स्वर्गीय शेढु राम अग्रवाल की लगभग 52 वर्षीय पुत्री आशा अग्रवाल अपने घर मे अकेले रहती थी, बुधवार को अपराह्न में उसके घर के निकट के परिजनों द्वारा एक कर्मी से खाना भेजवाया गया,कर्मी जब आशा अग्रवाल के घर के दरवाजे पर पहुँचा तो उसने खाना लेने के लिये कई बार आवाज लगाने पर घर से कोई जवाब नही मिलने पर उसने परिजनों को बताया कि घर से कोई नहीं निकला खाना वंही रख दिया।और घर का दरवाजा आधा खुला था।जबकि महिला घर में अकेले हमेशा दरवाजा बंद करके ही रहती थी। जानकारी मिलने पर परिजन आशा अग्रवाल के घर पहुँचे तो देखा कि वह घर के बरामदे में लेटी पड़ी है ओर उसे गला काट कर हत्या कर दिया गया।इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई ।सूचना मिलते ही डीएसपी रणबीर सिंह,थाना प्रभारी विनोद पासवान दल बल के साथ धटना स्थल पहुँचे और घटना की जानकारी ली।मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया,फोरेंसिक टीम द्वारा बारीकी से एक – एक पहलुओं एवं साक्षय की जांच की जा रही है।

Spread the love