धार्मिक मामलों में मुसलमानों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार : मायावती

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र और राज्य की सरकारों पर धार्मिक मामलों में मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

मायावती ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत सभी धर्मों को सम्मान देने वाला धर्मनिरपेक्ष देश है। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकारों को बिना पक्षपात के सभी धर्मों के मानने वालों के साथ एक जैसा बर्ताव करना चाहिए, किंतु अब मुसलमानों के साथ धार्मिक मामलों में भी जो सौतेला रवैया अपनाया जा रहा है, यह न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के पर्व-त्योहारों आदि को लेकर पाबंदियां व छूट से संबंधित जो नियम-कानून हैं, उन्हें बिना पक्षपात एक जैसा लागू होना चाहिए, जो ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। इससे समाज में शांति व आपसी सौहार्द बिगड़ना स्वाभाविक, जो अति-चिंतनीय। सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।