रंजीत कुमार
रांची: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने धीरज साहू कैश कांड पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का वर्क कल्चर दिख रहा है. धीरज साहू का घराना कांग्रेस का स्तंभ रहा है. वर्तमान में जो परिस्थितियां बनी है, दुनिया देश और राज्य की नजर इस पर है इसलिए सभी को जवाब देना होगा. राज्यसभा सांसद धीरज साहू पर कारवाई के सवाल पर उन्होंने कहा की उन्हें कांग्रेस पार्टी से कोई खास उम्मीद नहीं है.
विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में पार्टी की तैयारियों पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि राज्य के ज्वलंत विषय ही हमारी तैयारी होती है. प्रथम सत्र से हमलोगो ने सत्र को उपयोगी बनाने को सोच रखा था. आजसू सुप्रीमो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निशाना बनाते हुए कहा कि जब सदन का नेता गंभीर नहीं हो तब संस्थाएं कमजोर हो जाती है. राज्य में अब काफी पीछे जा चुका है. राज्य का पीछे जाना मतलब हर जनमानस का पीछे जाना. आजसू पार्टी फिर भी इस उम्मीद से सदन में जाएगी कि कुछ बेहतर हो. अच्छे विचार के साथ प्रदेश में काम करने का समय आ गया है। चौबीस में हम सभी को मिलकर झारखंड को विकास की पटरी में लाना है। आपका विचार और विवेक आपके साथ चल रहा है। प्रदेश में अच्छे विचार के साथ काम करने का समय आ गया है।
उन्होंने कहा कि झारखंड को नुकसान पहुँचाने वाले लोगों के खिलाफ लड़ाई का सही वक्त है। यह प्रदेश अपनी क्षमता और ताकत पर खड़ा होगा। इस प्रदेश की संभावनाओं को आजसू पार्टी और उसके कार्यकर्ता अपनी मेहनत से यथार्थ में बदलेंगे।
30 साल से अधिक जेएमएम में रहने के बाद पार्टी में शामिल हुए जेएमएम के लोहरदगा जिला सचिव रन्तु उरांव ने कहा कि जिस आशा और उम्मीद से झारखंड का निर्माण हुआ उसका एक कतरा भी पूरा नहीं हुआ। हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी लेकिन वो झारखंड को सवारने में विफल रहे इसलिए आज आजसू पार्टी में शामिल हो रहा हूँ। पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कांग्रेस और जेएमएम छोड़ कर आजसू का सदस्यता ग्रहण करने वालो का पार्टी में स्वागत किया. साथ ही उन्होंने कहा की किसान, मजदूर, बुद्धिजीवी सभी वर्ग के लोग पार्टी में शामिल हो रहे है, जिस से पार्टी मज़बूत हो रही है.