धनबाद DTO सहित अन्य के ठिकानों पर ED का रेड

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

धनबाद: झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर से कार्रवाई की है। मंगलवार सुबह से ही ईडी की टीम धनबाद और रांची में अधिवक्ता, डीटीओ, सीओ समेत अन्य कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने धनबाद के एक वकील के साथ-साथ धनबाद के डीटीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, जय कुमार राम, प्रभात भूषण, संजीव पांडे और रवि नाम के व्यक्ति के ठिकानों पर छापा मारा है।बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पंडरा थाना में दर्ज एफआईआर के आधार पर की गयी है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद होने की भी खबर आ रही है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है।

बताया जाता है कि जमीन घोटाले मामले की जांच कर रहे ईडी को मैनेज करने के लिए कांके व नामकुम सीओ के अलावा धनबाद डीटीओ पर 5.71 करोड़ रुपये में डील करने का आरोप लगा है। जमीन कारोबारी संजीव कुमार पांडे ने पंडरा ओपी में वकील सुजीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पंडरा के रहने वाले संजीव पांडेय ने ईडी से जुड़े केस को मैनेज करने के नाम पर रांची के पंडरा थाने में वकील सुजीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

संजीव पांडेय का आरोप है कि वकील सुजीत कुमार ने ईडी की चार्जशीट में उनका नाम शामिल न करने के लिए कुछ अधिकारियों और उनसे पांच करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। संजीव के मुताबिक, सुजीत ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वह उन्हें और उनके कुछ अधिकारी मित्रों को ईडी के केस से बचा लेंगे। उनका नाम चार्जशीट में नहीं आयेगा। बदले में सुजीत ने उनसे करोड़ों रुपये ठग लिये। इसके बाद भी उनका नाम ईडी की चार्जशीट में आ गया।

Spread the love