धनबाद गैस रिसाव पर कोयला भवन में हाई-लेवल बैठक

Ek Sandesh Live

RAJU CHAUHAN

धनबाद: केंदुआडीह क्षेत्र में खतरनाक गैस रिसाव की स्थिति को लेकर कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के चेयरमैन सनोज कुमार झा ने कोयला भवन मुख्यालय में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, CIL के निदेशक (तकनीकी) अच्युत घाटक, धनबाद के डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, ईडी (कोऑर्डिनेशन) आलोक ललित कुमार, बीसीसीएल निदेशक, मुख्यालय और एरिया जीएम सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में चेयरमैन ने केंदुआडीह के मौजूदा हालात की विस्तृत समीक्षा की, वैज्ञानिक विशेषज्ञों के साथ तकनीकी चर्चा की और मौके पर चल रहे नियंत्रण एवं राहत कार्यों का आकलन किया। उन्होंने सभी एजेंसियों के बीच मजबूत समन्वय, सुरक्षा उपायों को और सख़्त करने तथा स्थिति के प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए। कोल इंडिया व बीसीसीएल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित क्षेत्रों में सभी आवश्यक कदम तेज़ी से उठाए जा रहे हैं और स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है।

Spread the love