Eksandesh Live
धनबाद : बिहार में अवैध बालू कारोबार मामले में धनबाद में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी गुरुवार सुबह से चल रही थी। छापेमारी मिथिलेश सिंह और सुरेंद्र जिंदल के आवास और कार्यालय में 24 घंटे से अधिक समय तक चली। इसके बाद ईडी ने शुक्रवार को सुरेंद्र जिंदल को भी गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने सुरेंद्र जिंदल का मेडिकल जांच शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल कराया और साथ लेकर पटना चली गई।
इसके पहले धनबाद के बालू कारोबारी जगनारायण सिंह और उनके बेटे को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है। ब्राडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशको और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज होती दिख रही है। पांच जून को ईडी ने बिहार, झारखंड के धनबाद और हजारीबाग, पश्चिम बंगाल में छापेमारी की थी।