– बीसीसीएल को नोटिस जारी करेगा परिवहन विभाग
– रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन व फिटनेस में भारी गड़बड़ी – सरकार को करोड़ों का नुकसान
धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के कोयला परिवहन में लगे वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। परिवहन विभाग ने बीसीसीएल के विभिन्न एरिया में चल रहे हाइवा, टीपर, पॉकलेन, ट्रक सहित करीब 1500 से अधिक भारी वाहनों का ऑनलाइन और भौतिक विश्लेषण किया है। जांच में यह सामने आया कि अधिकांश वाहनों के रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन और फिटनेस प्रमाणपत्र अपडेट नहीं हैं।
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी. द्विवेदी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर बीसीसीएल के अंतर्गत चल रहे वाहनों की जांच के बाद कई गड़बड़ियां पाई गई हैं। विभाग जल्द ही बीसीसीएल प्रबंधन को नोटिस जारी करेगा। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कई पुराने वाहनों का रिकॉर्ड बीसीसीएल के पास उपलब्ध ही नहीं है। इससे विभाग को सही आकलन करने में कठिनाई आ रही है। परिवहन विभाग ने बीसीसीएल से सभी वाहनों की पूरी सूची और दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है। साथ ही, जिला खनन विभाग से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि चालान और परमिट के आधार पर वाहनों की सही जानकारी मिल सके।
परिवहन पदाधिकारी ने बताया — “बीसीसीएल के कई वाहन बिना फिटनेस, बीमा और रोड टैक्स के चल रहे हैं, जो गंभीर मामला है। नियमों के अनुसार सभी वाहनों का दस्तावेज अद्यतन होना अनिवार्य है। ऐसे वाहनों को चिन्हित कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि टैक्स भुगतान में लापरवाही से राज्य सरकार को भारी राजस्व हानि हो रही है। इसलिए विभाग अब सख्त रुख अपनाएगा। , विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी भी वाहन को बिना वैध दस्तावेज के सड़कों या खदान क्षेत्रों में चलने नहीं दिया जाएगा।
मुख्य बिंदु: बीसीसीएल के 1500 से अधिक वाहनों की जांच पूरी, रोड टैक्स और फिटनेस अपडेट नहीं करने पर कार्रवाई तय, जल्द जारी होगा बीसीसीएल प्रबंधन को नोटिस, खनन विभाग से लिया जा रहा सहयोग, बिना बीमा व फिटनेस के चल रहे वाहनों की होगी जब्ती।
