धनबाद में ढुल्लू महतो समर्थकों ने निकाली नंगे पैर पदयात्रा

Politics States

Eksandeshlive Desk

चिरकुंडा : भाजपा प्रत्यासी ढुलू महतो को भारी मतों से विजयी दिलाने को ले संकल्प के साथ शनिवार को चिरकुंडा-पंचेत रोड स्थित राम भरोसा धाम मंदिर चिरकुंडा से चिटाही धाम राम राज मंदिर तक नंगे पांव व केवल जल ग्रहण कर  रंजीत रवानी व पप्पु महतो ने पदयात्रा का शुभारंभ किया।पद यात्रा के दौरान चिरकुंडा,सासनबडिया, निरसा सहित अन्य भाजपा चुनाव कार्यालय में रंजीत रवानी और पप्पू महतो का भव्य स्वागत किया गया।

Spread the love