धनबाद में पत्रकारों पर हुए हमले काफी निंदनीय, जल्द होगी कार्रवाई : कमलेश केशव महतो 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

धनबाद: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश केशव महतो ने आज धनबाद प्रेस क्लब के महासचिव  अजय प्रसाद से दूरभाष पर वार्ता करते हुए कहा कि  विगत 16 अप्रैल को कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी उनके पुत्र एवं भाइयों के द्वारा पत्रकारों पर किए गए हमले का निंदा करता हुं। जो भी हुआ बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर तीन सदस्यीय जांच कमेटी धनबाद भेजी गई थी जो धनबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारीयों एवं पीड़ित पत्रकार से बात किया था, लेकिन उनका रिपोर्ट आज से 3 दिन पहले प्राप्त हुआ है ।

उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में सारी बातें लिखी गई थी लेकिन उसमें जांच कर्ताओं का रिकोमेंडेशन नहीं था, जिस कारण कार्रवाई में विलंब हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत वे दुमका , देवघर और गोड्डा में रहेंगे। 23 तारीख को वापस रांची आएंगे उसके बाद जांच कर्ताओं को बुलाकर दिए गए जांच रिपोर्ट में उनका रिकोमेंडेशन लेंगे, और कार्रवाई हेतु प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष  ब्रजेंद्र कुमार सिंह को सौंपेंगे, उसके बाद राशिद राजा अंसारी पर कार्रवाई तय होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी और कार्रवाई निश्चित ही होगी।