धनबाद : सड़क दुर्घटना में महिला अधिवक्ता की मौत, सड़क पर लगाया जाम

Crime

Eksandeshlive Desk

धनबाद : झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ के समीप सोमवार की शाम पेलोडर की चपेट में आकर एक महिला अधिवक्ता की मौत हो गई। मृत अधिवक्ता की पहचान जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगावाडीह निवासी श्याम वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला धनबाद कोर्ट से अपना कार्य खत्म कर अपने पति श्याम वर्मा के साथ बाइक से वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान उनकी बाइक कतरास मोड़ के समीप एक पेलोडर की चपेट में आ गई, जिससे घटनास्थल पर ही महिला अधिवक्ता की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलते ही मृतका के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक और मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। फिलहाल झरिया पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है।