धनबाद वासेपुर में चली गोली, जांच में जुटी पुलिस

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

धनबाद : शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत वासेपुर में बीती रात हुई अंधाधुंध फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात अचानक कई राउंड गोलियां चलीं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, सघन तलाशी और चार घंटे की छानबीन के बावजूद प्रशासन के हाथ अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है।सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट चेहरा या गाड़ी की पहचान नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि फायरिंग की यह घटना आपसी रंजिश और गेसिंग के अवैध धंधे से जुड़ी हुई हो सकती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह झगड़ा पहले से चल रहा था, जो अब हिंसक रूप ले चुका है।घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वासेपुर में पहले भी आपराधिक घटनाएं सामने आती रही हैं, जिससे यह इलाका हमेशा पुलिस की नजर में रहता है। लेकिन इस बार की घटना ने फिर से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने मीडिया से बातचीत में कहा, “फिलहाल जांच जारी है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हम हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीदों की गवाही और तकनीकी जांच के बाद ही हम किसी निष्कर्ष पर पहुंच पाएंगे।

प्रशासन की ओर से लोगों से सहयोग की अपील की गई है। पुलिस का कहना है कि अगर किसी के पास घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी है, तो वे तुरंत स्थानीय थाना या कंट्रोल रूम को सूचित करें। फिलहाल पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है।