सोना-चांदी से लेकर झाड़ू तक की धूम
RAJU CHAUHAN
धनबाद: रोशनी और समृद्धि के त्योहार धनतेरस पर धनबाद का हर बाजार जगमगा उठा है। बैंकमोड़, पुराना बाजार, स्टील गेट, गोबिंदपुर, हीरापुर, झरिया, केंदुआ, पुटकी, करकेंद, मुनिडीह, कतरास, निरसा जैसे प्रमुख इलाकों में खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। गलियां रौनक से भरी हैं और दुकानदारों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। व्यापार जगत के जानकारों का मानना है कि इस बार धनतेरस पर धनबाद में सैकड़ों करोड़ रुपए के कारोबार की संभावना है। जीएसटी में राहत और बाजार की स्थिरता के कारण इस बार बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। लोग उत्साहपूर्वक सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, लग्जरी आइटम, कांसे-पीतल के बर्तन, झाड़ू और सजावटी वस्तुएं खरीद रहे हैं। उधर, जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं जगह जगह ताकि लोग निश्चिंत होकर त्योहार की खुशियां मना सकें।
