IPL 2023 Playoffs : Dhoni की चेन्नई हो सकती है बाहर, आखिरी मुकाबला काफी महत्वपूर्ण

Ek Sandesh Live Sports

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मुकाबले से पहले अब केवल सात मैच ही टीमों को खेलने है. लेकिन अभी तक गुजरात टाइटंस को छोड़कर किसी भी टीम ने क्वालीफाई नहीं किया है. प्वाइंट्स टेबल का हाल ऐसा है कि दूसरे स्थान पर विराजमान धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की लीग के प्लेऑफ से बाहर हो सकती है. बता दें कि प्लेऑफ के बचे तीन स्पॉट के लिए सात टीमें आपस में भिड़ रही हैं. खैर, ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन सी तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं.

धोनी के सीएसके को भी है डर

बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में सीएसके दूसरे स्थान पर है. बावजूद इसके स्थिति ऐसी बनी हुई है कि सीएसके भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है. सीएसके को अपना आखिरी मुकाबला 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. अगर ये मुकाबला सीएसके जीत जाती है तो वो सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी लेकिन अगर दिल्ली से अंतिम मुकाबला चेन्नई हारती है तो मामला गड़बड़ा सकता है. क्योंकि लखनऊ के 17 या 19 अंक हो सकते हैं. वहीं मुंबई, पंजाब और बैंगलोर के 16-16 अंक हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो चेन्नई को प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ सकता है.

हैदराबाद को हरा गुजरात पहुंची प्लेऑफ में        

हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. गुजरात के फिलहाल 18 प्वाइंट्स है और वो टेबल के टॉप पर है.