घुटने की सर्जरी के बाद Dhoni लौटे रांची, अगले साल IPL खेलने पर…

Ek Sandesh Live Sports

भारत के पूर्व कप्तान और सीएसके के वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के घुटनों का ऑपरेशन हो गया है. बता दें कि यह ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा. वहीं, ऑपरेशन के बाद धोनी वापस रांची लौट गए हैं. धोनी अपने घर में कुछ दिनों के लिए आराम करेंगे, जिसके बाद वो अपना रिहैबिलटेशन शुरू करेंगे.

अगले साल खेलने की उम्मीद बढ़ी

बता दें कि घुटनों की सफल ऑपरेशन के बाद धोनी के अगले साल खेलने की उम्मीद ज्यादा बढ़ गई है. ऐसा माना जा रहा कि धोनी दो-तीन महीनों में पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. इस साल धोनी ने पूरे आईपीएल सीजन में नीकैप लगाकर मैच खेला था. ऐसे में धोनी फाइनल मुकाबला जीतने के बाद सीधे अहमदाबाद से मुंबई के लिए रवाना हो गए थे.

चेन्नई ने जीता आईपीएल का पांचवां खिताब  

आईपीएल 2023 का खिताब धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया है. चेन्नई ने फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है. फाइनल के बाद ही धोनी ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपना इलाज कराया जो सफल रहा.