IPL 2023 का पहला मैच नहीं खेलेंगे धोनी! हो सकते हैं पहले इम्पैक्ट प्लेयर

Sports

आईपीएल 2023 के आगाज को अब  चंद घंटों ही बचे हुए हैं. ओपिनिंग सेरेमनी की तैयारियां पूरी कर ली गई है. लेकिन सभी फैंस को इंतजार है 7.30 बजे का जब महेंद्र सिंह धोनी टॉस के लिए आएंगे. लेकिन मीडिया रिपोर्टस के अनुसार धोनी फैंस को आज निराश होना पड़ सकता है. दरअसल, ऐसी जानकारी आ रही है माही आईपीएल का पहला मैच नहीं पाएंगे क्योंकि वो चोटिल हैं.

बता दें कि प्रैक्टिस मैच के दौरान दोनी चोटिल हुए थे. चोट लगने के बाद उन्हें नी कैप और लंगड़ाकर चलते भी देखा गया था. ऐसे में उनके खेलने को लेकर अभी तक असमंजस बना हुआ है.

CSK सीईओ ने कही ये बात?

धोनी के पहले मैच खेलने को लेकर सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि धोनी पहला मैच खेलेंगे.

पहले इम्पैक्ट प्लेयर भी हो सकते हैं माही

धोनी के खेलने नहीं खेलने की खबरों के बीच ये भी माना जा रहा है धोनी आईपीएल इतिहास के पहले इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं. खबरें हैं कि धोनी विकेटकीपिंग और कप्तानी कर सकते हैं लेकिन बल्लेबाजी के लिए उन्हें दूसरे प्लेयर से रिप्लेस किया जा सकता है.

बता दें कि इम्पैक्ट प्लेयर को 14वें ओवर से पहले प्लेइंग-11 में किसी एक खिलाड़ी को दूसरे खिलाड़ी के साथ बदला जा सकता है. धोनी एक चालाक कप्तान मानें जाते हैं ऐसे में वो क्या करने वाले हैं इसके लिए शाम तक का हमें इंतजार करना होगा.

चेन्नई की पूरी टीम इस प्रकार  

एमएस धोनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, सुभ्रांशु सेनापति, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, महेश थीक्षणा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे , मथीशा पथिराना, बेन स्टोक्स, सिसंडा मगाला, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा