बिशप विंसेंट बरवा की अगुवाई में निकली भव्य शोभायात्रा
Amit Ranjan
सिमडेगा: कैथोलिक मतवालंबियों के पूजन वर्ष के समापन पर रविवार को ख्रिस्त राजा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शहर के विभिन्न स्थानों से शुरू हुई। जो अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई। जहां बिशप विन्सेंट बरवा के नेतृत्व में मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया। बिशप का सहयोग कई पुरोहितों ने किया। शोभायात्रा में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा भी शामिल हुए। शोभायात्रा में प्रभु येसु के प्रतिरूप संक्रामेत को सुसज्जित वाहन सजाई गयी थी। इसकी अगुवाई परी वेश में सज्जित छोटी बालिकाओं द्वारा किया गया। शोभायात्रा में शामिल लोग ख्रीस्त राजा की जय, ख्रीस्त हमारे राजा हैं, हे ख्रीस्त तेरा राज्य आवे जैसा नारे लगा रहे थे। मौके पर बिशप बरवा ने कहा कि प्रभु ख्रीस्त सांसारिक नहीं वरन हमारे मुक्ति और ईश्वरीय राज्य स्थापना के लिए ही इस धरती में आए थे। उन्होंने जिस मानवीय आर्दश को इस धरती में प्रस्तुत किया वह निश्चित रूप से उनके एक राजा होने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सच्चे ख्रीस्तीय का आर्दश पेश करें।
प्रभु ख्रीस्त के बताए मार्ग का अनुसरण करें: विधायक भूषण बाड़ा
विधायक भूषण बाड़ा ने कग की आज हम सब उन्हीं राजा के शांति, न्याय, प्रेम और सेवा के स्थापित राज्य के स्मृति में खीस्त राजा का पर्व मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी को चाहिए कि वे प्रभु ख्रीस्त के बताए मार्ग का अनुसरण करें। उन्होंने कहा वर्तमान समय में लोग अध्यात्म से दुर होकर भौतिकवाद के प्रति आकर्षित हो गए है। इसी कारण पहले जहां हम जंगली जानवरों से डरते थे। लेकिन अब हम मुनष्य से डर रहे हैं। यह सभी के लिए चिंता का विषय है। ईश्वर ने कहा है कि तुम संसार की ज्योति हो इस ज्योति को अपने जीवन में सदैव जलने दें और सच्चे खीस्तीय का आर्दश प्रस्तुत करते हुए ईश्वरीय राज्य के स्थापना के सहभागी बनें।
प्रेम, दया व क्षमा के मार्ग पर चलते हुए लोगों की करें सेवा: जोसिमा खाखा
जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने राजा ख्रीस्त के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रभु येशु ने समाज के हर वर्ग की सेवा व कष्टों से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, उसी प्रकार हमें भी प्रेम, दया व क्षमा के मार्ग पर चलते हुए लोगों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभु येशु कोई सांसारिक राजा ना होकर शांति, प्रेम और मानवता के राज्य को स्थापित करने वाले सच्चे राजा हैं। मानवता, प्रेम और न्याय के सदमार्ग पर चलकर ही जीवन को महान बनाया जा सकता है। ख्रीस्त राजा पर्व के अवसर शोभायात्रा में जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, जिला उपाध्यक्ष शिशिर मिंज, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, समीर किंडो, उर्मिला केरकेट्टा, फादर गण, सिस्टर बहनें और भरी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।