अशोक वर्मा
मोतिहारी: प्रायस जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण द्वारा जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के आवाहन पर चाइल्ड मैरिज फ्री वर्ल्ड मूवमेंट के अंतर्गत 12 से 14 सितम्बर 2025 तक पूरे बिहार में ग्लोबल इंटर-फेथ प्लेज वीकेंड का आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अभियान के तहत पूर्वी चम्पारण के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जागरूकता के माध्यम से समाज को बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ शपथ लेने के लिए प्रेरित करेंगे।
बाल विवाह आज भी हमारे समाज की एक गंभीर समस्या है। यह न केवल बच्चों, विशेषकर बेटियों को शिक्षा और स्वास्थ्य से वंचित करता है, बल्कि गरीबी और अन्याय की जंजीरों को भी मजबूत करता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सभी धर्मों की शिक्षाओं के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया जाए कि बाल विवाह रोकना हमारी कानूनी, सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है।
इस पहल में अनुमंडल पदाधिकारी एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, डीसीपीयू, आईसीडीएस, प्रशासनिक अधिकारी, नागरिक समाज संगठन, धर्मगुरु और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी होगी। प्रशासन और धर्मगुरुओं के इस सामूहिक संकल्प से बिहार में बाल विवाह को समाप्त करने की दिशा में एक सशक्त संदेश जाएगा।
प्रायस जेएसी सोसाइटी की निदेशक श्रीमती इन्दु रानी सिंह ने कहा – “बाल विवाह का अंत केवल कानून से संभव नहीं है, इसके लिए समाज की सोच और आस्था का बदलना ज़रूरी है। धर्मगुरु जब खुलकर इस प्रथा के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे, तो समाज पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा।” इस अवसर पर विभिन्न धर्मस्थलों पर प्रवचन के बाद सामूहिक शपथ ग्रहण भी कराया जाएगा, जिसमें आमजन, युवक-युवतियाँ, अभिभावक और समुदाय के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी द्वारा किया जा रहा है उनके अलग अलग धर्मस्थल पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जैसे डंकन अस्पताल रक्सौल चर्च, मनोकामना माई मंदिर, हनुमान मंदिरा एंबेसी, जमा मस्जिद रक्सौल, सभी धर्म गुरुओं ने दिलाई शपथ। बाल विवाह होने की इसकी सूचना मिले तो प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर हेल्प लाइन नम्बर 9289692023 एवम् चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098
मौके पर डंकन अस्पताल से अरुणा सिंह, प्रणव मोहंती, मनोकामना माई मंदिर पुजारी लालाबाबू ओझा, अजय उपाध्याय, जमा मस्जिद से डॉ अरशद ईमाम, अकील अहमद,प्रयासजुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण के सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, उमेश कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार, आशीष कुमार व सैकड़ों के संख्या में सभी धर्म के लोग उपस्थित थे।