धर्म गुरुओं के साथ मिलकर चलाया जा रहा है बाल विवाह के खिलाफ अभियान

360° Ek Sandesh Live Religious

Shyam

रांची: सिंदुवार टोला ग्रामोदय विकास विद्यालय एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के साथ मिलकर बाल विवाह के खात्मे के लिए वैश्विक अंतर धार्मिक सप्ताहांत के अंतर्गत रांची जिले के मांडर प्रखंड के विभिन्न गांव में एवं बेड़ो प्रखंड के विभिन्न गांव में सभी धर्म गुरुओं जिसमें पुजारी, मौलाना एवं चर्च के फादर के साथ मिलकर बाल विवाह के खिलाफ एक सामूहिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें सभी लोगों ने एक स्वर में बाल विवाह के खात्मे के लिए अपना योगदान देने के लिए बोला। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक स्थल पर किसी भी तरह का बाल विवाह नहीं होता है उनका कहना था कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है जो बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य को उनसे छीन लेता है हम लोग विवाह करने वाले जोड़े का आधार कार्ड का छायाप्रति विवाह कार्ड लेकर रजिस्टर में निबंधन करते है सभी धर्मस्थलों पर बाल विवाह के खिलाफ शपथ के साथ सभी लोगों को जागरूक कराया गया। मांडर एवं बेड़ों प्रखंड में कुल मिलाकर कुल 12 मंदिर 05 मस्जिद एवं 03 चर्च में इसका आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम को सभी लोगों ने काफी अच्छे से समझा एवं इसमें अपना पूरा सहयोग देने का वचन दिया। हमारे संस्था सिंदुवार टोला ग्रामोदय विकास विद्यालय रांची ने मांडर प्रखंड के मंदिर, मस्जिद एवं चर्च में सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक किया धर्म गुरुओं ने कहा कि धर्म का अनुवाई होने के नाते आईए हम अपनी बेटियों की रक्षा करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी बच्चे को व्यस्क होने के पहले विवाह बंधन में ना धकेले जाए आईए हम सब मिलकर धर्म के मार्ग पर चले और बाल विवाह की समाप्ति करें और भारत को समृद्ध बनाए एवं एक स्वर में अपने धर्म स्थलों पर किसी भी तरह का बाल विवाह नहीं करने का प्रण लिया साथ ही उन्होंने कहा कि हमलोग खुद बाल विवाह नहीं करने के लिए सभी को प्रेरित करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव राजेन कुमार, नीतीश सिन्हा, सुगीता देवी, नीलिमा, संजय, ललिता, धीरज कुमार राय ने मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Spread the love