प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के रामपुर तथा प्रतापपुर पंचायत सचिवालय भवन में रविवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष शिविर में कई पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया साथ हीं अन्य आए आवेदनों का भी ऑन स्पॉट समाधान किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और बताया कि अब उन्हें इलाज के लिए आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी। शिविर में पंचायत स्तर के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। इस बारे ने प्रतापपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार राबो ने बताया कि आयोजित शिविर में पंचायत के काफी लोग शामिल हुए आयोजित शिविर में कुल 152 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन में आयुष्मान कार्ड के लिए 107, वृद्धा पेंशन के लिए 26 , राशन कार्ड में अपडेशन आदि को लेकर 12 तथा जॉब कार्ड आदि के लिए 9 आवेदन लोगों के द्वारा दिए गए। शिविर में 96 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। वहीं रामपुर पंचायत में लगभग 70 पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।। मौके पर पंचायत के मुखिया , पंचायत सचिव तथा कई वार्ड सदस्य मौजूद रहें वहीं शिविर को सफल बनाने में प्रखंड कंप्यूटर ऑपरेटर गौतम कुमार ठाकुर, छोटू कुमार सहित संबंधित पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालकों की सराहनीय भूमिका रही।।
