धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

बरही/हजारीबाग : प्रखंड अंतर्गत रानीचूऑ पंचायत सचिवालय के सभागार में गुरुवार की धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि जिला जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, मुखिया मूर्ति देवी एवं आयुष चिकित्सक डॉ अमन कुमार शामिल हुए। जहां शामिल सभी अतिथियों को फूल माला पहनाकर उनका किया गया।

इस दौरान जिला जिप उपाध्यक्ष यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी समुदाय को और अन्य लोगों को भी सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है. जनजातीय समुदाय से अपील की कि इस अभियान के तहत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें. भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जैसे महानायक के नाम पर यह योजना शुरू करना एक ऐतिहासिक कदम है, जिसका उद्देश्य जनजातीय समुदायों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। मौके पर उपमुखिया किरण देवी, मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र टुड्डू, राजस्व कर्मचारी संजीव, पंचायत सचिव सरोज कुमार,  सहोदर कुमार एवं मोहन कुमार समेत सैकड़ों अन्य लोग मौजूद थे।