धरती आबा के वंशज सड़क दुर्घटना में घायल, मुख्यमंत्री ने दिया बेहतर इलाज का निर्देश

Health

Eksandeshlive Desk

रांची : राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशज के बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके बाद खूंटी के उपायुक्त ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन के नेतृत्व में रिम्स में चिकित्सकों के जरिये उनका इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के परामर्श पर एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी।

उपायुक्त खूंटी लोकेश मिश्रा ने बताया कि खूंटी सिविल सर्जन के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक स्वास्थ्य टीम का गठन कर रिम्स रांची भेजा गया है, जिससे उन्हें हरसंभव स्वास्थ्य सुविधा दिया जा सके। मामले में सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है, चिकित्सकों के परामर्श पर उच्च स्तरीय इलाज के लिए एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी।

इससे पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि सोमवार की रात्रि में भगवान बिरसा मुंडा के परिजन मंगल मुंडा खूंटी में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। उनका इलाज रिम्स में हो रहा है। इस पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने खूंटी के उपायुक्त को मंगल मुंडा के बेहतर इलाज का निर्देश दिया। फिलहाल, मंगल मुंडा की हालत स्थिर बनी हुई है।