धुर्वा डैम से युवक का शव बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित धुर्वा डैम से शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद हुआ है। धुर्वा डैम के किराने मॉर्निंग वाक कर रहे स्थानीय लोगों ने युवक का शव को देखा। इसके बाद स्थानीय लोग ने नगड़ी थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके उपर पहुंची, और शव को डैम से बाहर निकाला।
नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि स्थानीय लोगों से पहचान कराने पर युवक का शिनाख्त आतिश कुमार धुर्वा निवासी के रूप में हुई है। परिजनों ने इसके धुर्वा थाने में गुमशदगी होने का मामला दर्ज कराया था। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्मार्स्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।