धुर्वा डैम से युवती का शव बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

पढ़ाई के लिए घर में मिली डांट तो नाराज होकर निकल गई थी युवती

Kamesh Thakur

रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धुर्वा डैम से एक युवती की शव बरामद हुई है। युवती हटिया की रहने वाली थी। दरअसल युवती 16 जनवरी से घर से गायब थी। छात्रा का नाम एनी अनुष्का है। परिजनों ने जगन्नाथपुर थाने में एनी अनुष्का गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया था। पुलिस और छात्रा के परिजन उसे हर तरफ तलाश कर रहे थे। इसी बीच मंगलवार की सुबह नगड़ी पुलिस को स्थनीय लोगों ने सूचना दी कि धुर्वा डैम में एक लड़की शव मिला है। स्थानीय गोताखोरों के द्वारा पुलिस ने शव को बाहर निकाला, जिसकी पहचान एनी अनुष्का के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा का बैग दो दिन पहले रांची के धुर्वा इलाके से बरामद किया गया था, जिसकी पहचान भी परिजनों के द्वारा की गई थी। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। छात्रा का शव अपने से ही बाहर आया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।